DNQ ਟਾਇਮਜ਼,,,सड़क सुरक्षा नियमों रैली का आयोजन



 सड़क सुरक्षा नियमों  रैली का आयोजन ।प्राचार्य डॉ दिनेश कुमार शर्मा,  डॉ नीरा रश्मि , प्रो संजय जसरोटिया, डॉ दिलजीत सिंह*



 22 मार्च 2023 

Chief aditor Gurpreet Singh 8360692971

Md DNQ ਟਾਇਮਜ਼ 



 राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर के प्रांगण में  सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूकता व रैली का आयोजन किया गया । इस रैली में लगभग 100 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया । इस रैली की शुरुआत सड़क सुरक्षा क्लब के सदस्य तथा छात्र छात्राओं द्वारा कॉलेज के प्रांगण से शुरू होकर  नूरपुर किला, नूरपुर बाजार, न्याजपुर तथा बस स्टैंड से होते हुए वापस महाविद्यालय के गेट के पास आकर समाप्त हुई । विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा नियमों से संबंधित विभिन्न प्रकार के स्लोगन जैसे सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा, बिना हेलमेट दुपहिया वाहन न चलाएं, गति सीमा से अधिक गति से वाहन ना चलाना तथा अन्य सड़क सुरक्षा की सावधानियों के बारे में लोगों को जागरूक किया । इसके बाद महाविद्यालय में उपस्थित सभी विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा क्लब के समन्वयक डॉ दिलजीत सिंह द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई , जिसमें सड़क सुरक्षा से संबंधित सावधानियों व नियमों का पालन करने के बारे में अवगत करवाया गया। कार्यक्रम का अंत सभी विद्यार्थियों को जलपान देखकर तथा सभी उपस्थित साथियों का धन्यवाद करके समाप्त हुई । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दिनेश कुमार शर्मा, डॉ पी एल भाटिया, डॉ नीरा रश्मि , प्रो संजय जसरोटिया, सड़क सुरक्षा क्लब के सदस्य डॉ सुरेश चौधरी, प्रो रीमा कुमारी, प्रो शिव कुमार, प्रो यजुवेंद्र गिरी, प्रो पर्ल बक्शी तथा अन्य सदस्य मौजूद रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

DNQ ਟਾਇਮਜ਼,,,1 ਜੂਨ ਨੂੰ ਵੋਟਾਂ ਪਾਉਣ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਹਰੇਕ ਸਿੱਖ ਜੂਨ ‘84 ‘ਚ ਕਾਂਗਰਸ ਵਲੋਂ ਅਕਾਲ ਤਖ਼ਤ ‘ਤੇ ਕੀਤਾ ਹਮਲਾ ਯਾਦ ਕਰੇਗਾ- ਸੁਖਬੀਰ ਬਾਦਲ

BREKING NEWS,, 📰📰 DNQ ਟਾਇਮਜ਼,,, 4 ਗ੍ਰਾਮ ਹੈਰੋਇਨ ਸਮੇਤ ਕਾਦੀਆਂ ਪੁਲਿਸ ਵੱਲੋਂ 1ਗ੍ਰਿਫਤਾਰ

DNQ ਟਾਇਮਜ਼ ----- Big Breaking,ਕਾਦੀਆਂ ਮੇਨ ਬਾਜ਼ਾਰ ਚ ਚੋਰਾਂ ਦਾ ਕਹਿਰ ਇੱਕੋ ਰਾਤ 7 ਦੁਕਾਨਾਂ ਨੂੰ ਬਣਾਇਆ ਨਿਸ਼ਾਨਾ ,