DNQ ਟਾਇਮਜ਼,,,राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में "टीबी जागरूकता" पर वक्तव्य का आयोजन



*राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में "टीबी जागरूकता" पर वक्तव्य का आयोजन प्राचार्य डॉ. दिनेश कुमार शर्मा, प्रो. संजय जसरोटिया, डॉ. नीरा रश्मि, डॉ. दिलजीत सिंह,**राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में "टीबी जागरूकता" पर वक्तव्य का आयोजन प्राचार्य डॉ. दिनेश कुमार शर्मा, प्रो. संजय जसरोटिया, डॉ. नीरा रश्मि, डॉ. दिलजीत सिंह,* 

ज दिनांक 16 मार्च 2023 को राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में रेड रिबन क्लब द्वारा "टीवी जागरूकता" पर वक्तव्य का आयोजन किया गया । इस अवसर पर सिविल हॉस्पिटल नूरपुर में कार्यरत विशेषज्ञों डॉक्टर भानु (मेडिकल ऑफिसर)  तथा श्री अभिषेक (काउंसलर) द्वारा इस विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के लगभग 90 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. भानु द्वारा अपने वक्तव्य में टीवी के लक्षणों, सावधानियों और उनसे बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि इस बारे हमें और अधिक जागरुक होने की आवश्यकता है क्योंकि टीवी इनफेक्टेड मरीज अभी भी हमारे प्रदेश में मिल रहे हैं तथा आगे जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष नूरपुर हॉस्पिटल में 65 से अधिक टीवी के मरीज पाए गए । उसके बाद श्री अभिषेक ने भी टीवी जागरूकता से संबंधित बच्चों की काउंसलिंग की । उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि टीवी से बचाव के लिए विभाग द्वारा जारी सावधानियाओं का पालन करना , संतुलित आहार लेना तथा दवाइयों का पूरा कोर्स करना बहुत जरूरी है। कार्यक्रम के अंत में बच्चों तथा अध्यापकों द्वारा इससे संबंधित कुछ सवाल भी पूछे गए जिनके विशेषज्ञों द्वारा संतोषजनक उत्तर प्रदान किए गए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिनेश कुमार शर्मा, रेड रिबन क्लब के इंचार्ज डॉ. दिलजीत सिंह, प्रो. किरण बाला व अन्य अध्यापक वर्ग डॉ.  पी. एल. भाटिया, प्रो. संजय जसरोटिया, डॉ. नीरा रश्मि, प्रो. सीमा ओहरी, प्रो. रीमा कुमारी, डॉ. सोहन कुमार, डॉ. सुरेश चौधरी, प्रो. शिव कुमार तथा  प्रो. पर्ल बख्शी आदि मौजूद रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

DNQ ਟਾਇਮਜ਼,,,1 ਜੂਨ ਨੂੰ ਵੋਟਾਂ ਪਾਉਣ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਹਰੇਕ ਸਿੱਖ ਜੂਨ ‘84 ‘ਚ ਕਾਂਗਰਸ ਵਲੋਂ ਅਕਾਲ ਤਖ਼ਤ ‘ਤੇ ਕੀਤਾ ਹਮਲਾ ਯਾਦ ਕਰੇਗਾ- ਸੁਖਬੀਰ ਬਾਦਲ

BREKING NEWS,, 📰📰 DNQ ਟਾਇਮਜ਼,,, 4 ਗ੍ਰਾਮ ਹੈਰੋਇਨ ਸਮੇਤ ਕਾਦੀਆਂ ਪੁਲਿਸ ਵੱਲੋਂ 1ਗ੍ਰਿਫਤਾਰ

DNQ ਟਾਇਮਜ਼ ----- Big Breaking,ਕਾਦੀਆਂ ਮੇਨ ਬਾਜ਼ਾਰ ਚ ਚੋਰਾਂ ਦਾ ਕਹਿਰ ਇੱਕੋ ਰਾਤ 7 ਦੁਕਾਨਾਂ ਨੂੰ ਬਣਾਇਆ ਨਿਸ਼ਾਨਾ ,